छत्तीसगढ़ : बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में स्थित गुलाब नगर से इस ऑपरेशन को पुलिस ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया. इस रैकेट में विभिन्न राज्यों से आई युवतियों को शामिल किया गया था, जो इस काले धंधे का हिस्सा बन चुकी थीं. यह सेक्स रैकेट न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि उत्तर प्रदेश , नेपाल, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश जैसी विभिन्न राज्यों और देशों तक फैला हुआ था. पकड़ी गई लड़कियों में से कुछ नेपाल की हैं, जो इस आपराधिक गतिविधि में फंसकर भारत आई थीं. पुलिस की ओर से की गई प्रारंभिक पूछताछ से यह जानकारी सामने आई है कि ये लड़कियां आर्थिक और सामाजिक परिस्थितियों के कारण इस जाल में फंसी थीं.
सरकंडा थाना के मोपका पुलिस चौकी की सतर्कता और तेज कार्रवाई की वजह से यह रैकेट उजागर हो सका. स्थानीय सूत्रों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गुलाब नगर में छापेमारी की. यहां इस दौरान एक मकान में यह गतिविधि संचालित होती मिली. पुलिस ने छापेमारी के दौरान वहां से 8 लड़कियों को बचाने के साथ ही एक दलाल को गिरफ्तार किया, जो इस पूरे रैकेट का संचालन कर रहा था. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. गिरफ्तार दलाल से पूछताछ के दौरान और भी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है, जिससे यह पता चल सके कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन से लोग शामिल हैं. पुलिस उन ग्राहकों और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की भी पहचान करने की कोशिश कर रही है, जो इस रैकेट का हिस्सा हो सकते हैं.