रायपुर : SGST ने रायपुर के रेलवे स्टेशन में वाहन पार्किंग ठेकेदार और कैटरिंग ठेकेदार के तीन ठिकानों में सोमवार को दबिश दी। इसमें पार्किंग एवं कैटरिंग ठेकेदार का दफ्तर और पार्किंग काउंटर शामिल है। टैक्स चोरी करने की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। इस समय 15 सदस्यीय टीम लेनदेन और जीएसटी के दस्तावेजों की जांच कर रही है। बताया जाता है कि तलाशी के दौरान टैक्स चोरी करने से संबंधित इनपुट मिले हैं। इसे जांच के लिए जब्त किया गया है। साथ ही केटरिंग और पार्किंग ठेकेदार से पूछताछ कर बयान लिया जा रहा है।
जांच के दौरान विवाद की स्थिति को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई थी। उनकी उपस्थिति में तलाशी लेकर दस्तावेजों को जब्त किया गया। इस समय जीएसटी की टीम दोनों ही ठेकेदारों के ठिकानों पर जांच कर रही है। इसके देर रात तक पूरी होने की आशंका विभागीय अधिकारियों ने जताई है। दें कि पिछले काफी समय से रेलवे स्टेशन स्थित में पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली करने की शिकायत मिल रही थी। इसे देखते हुए पार्किंग और कैटरिंग ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया था। इसका कोई जवाब नहीं देने पर दबिश दी गई है।