बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान मुंबई से अबू धाबी के लिए रवाना हुए हैं। इस दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर शाहरुख खान को महिलाओं की भीड़ ने घेर लिया। महिलाएं शाहरुख के करीब जाने की कोशिश करने लगीं, जिससे धक्का-मुक्की की स्थिति पैदा हो गई। हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट से शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है। जैसे ही शाहरुख खान एयरपोर्ट में एंटर करने लगे वैसे ही महिलाओं की भीड़ उनसे मिलने के लिए आ गई। इस दौरान कई महिलाओं ने शाहरुख खान का सिक्योरिटी जोन तोड़ते हुए उनके करीब जाने की कोशिश की, जिससे सिक्योरिटी को सचेत होकर शाहरुख खान को बचाना पड़ा। भीड़ का धक्का लगने पर सिक्योरिटी को स्ट्रगल करते देखा गया। वहीं शाहरुख खान का भी बैलेंस बिगड़ गया। इस दौरान एक महिला लगातार भीड़ में खड़े रहकर शाहरुख खान नाम पुकारते हुए उनसे मिलने की विनती करती रही। महिला ने हाथ बढ़ाकर शाहरुख को पकड़ने की भी कोशिश की है। एक्टर कैप लगाए एयरपोर्ट पहुंचे थे, जिस दौरान उनकी मैनेजर पूजा भी उनके साथ थीं।
जैसे ही शाहरुख गेट ने निकलने लगे, वैसे ही महिलाएं भी उनके साथ एयरपोर्ट में घुसने की कोशिश करते हुए चीखने लगीं और काफी देर तक चीखती रहीं। एयरपोर्ट सिक्योरिटी स्टाफ ने उन महिलाओं पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे।
Shahrukh Khan को देख एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी,बेकाबू फैंस ने की सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश। #ShahRukhKhan #bollywood #IIFA pic.twitter.com/WPUBfN7scF
— E24 (@E24bollynews) September 26, 2024