आज यानी 23 फरवरी से बेंगलुरु में शुरू होने होने वाली वुमंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में कई बॉलीवुड सेलेब्स परफॉर्म करेंगे। इस लिस्ट में शाहरुख खान, शाहिद कपूर, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, टाइगर श्रॉफ और कार्तिक आर्यन जैसे एक्टर्स के नाम शामिल हैं। शाहरुख इस शो को होस्ट करते भी नजर आ सकते हैं। सेरेमनी 23 फरवरी को बेंगलुरु में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के मैच से पहले शाम 6:30 बजे होगी। WPL के दूसरे सीजन के सभी 22 मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम और दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होंगे। दोनों ही शहरों में 11-11 मैच खेले जाएंगे।