बेटी सुहाना संग साईं के दर पर पहुंचे शाहरुख खान… लिया आशीर्वाद…

मनोरंजन

शाहरुख खान साईं के दर पर पहुंचें और बाबा का आशीर्वाद लिया. इस दौरान शाहरुख अकेले नहीं थे बल्कि उनकी बेटी सुहाना भी साथ नजर आईं साथ ही मैनेजर पूजा डडलानी भी दिखीं जो सारी व्यवस्थाओं को संभाल रही थीं. इस दौरान शाहरुख खान ने माथा टेका, आरती की और प्रसाद भी लिया. शाहरुख खान ने दो दिन पहले ही वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाई थी. इस साल ये तीसरा मौका था जब वो माता के दरबार में पहुंचे थे इससे पहले भी वो दो बार जाकर वहां आ चुके हैं

डंकी 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इस शाहरुख की ये तीसरी फिल्म है. पहले पठान और जवान की रिलीज से पहले भी शाहरुख ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई थी