किसान संगठनों ने अपने दिल्ली मार्च को फिलहाल दो दिनों के लिए टाल दिया है. अब 23 फरवरी की शाम किसान अपनी आगे की रणनीति का ऐलान करेंगे. हालांकि, आज भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी गुट) हरियाणा में हाईवे जाम करने वाला है.
किसानों ने अपने दिल्ली मार्च को फिलहाल दो दिनों के लिए टाल दिया है. इस बीच भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी गुट) आज हरियाणा में दोपहर 12 बजे से लेकर 2 बजे तक हाइवे जान करने वाला है. इसका ऐलान एक दिन पहले ही संगठन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कर दिया था. दिल्ली कूच दो दिनों के लिए टलने के बाद अब सरकार की नजर अब किसानों के अगले कदम पर है. फिलहाल शंभू और खनौरी बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण हैं.
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने बुधवार को कहा था कि दिल्ली मार्च को कल से दो दिनों के लिए टाल दिया गया है. अब 23 फरवरी को आंदोलन की आगे की रणनीति तय की जाएगी. इस दिन शाम को आगे की रणनीति के बारे में जानकारी दी जाएगी. इससे पहले किसानों और सरकार के बीच हुई चौथे दौर की बातचीत असफल हो चुकी है.