वनडे वर्ल्ड कप 2023 के टॉप विकेट टेकर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टूर्नामेंट के दौरान हुई सजदा कंट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि वह सजदा करना चाहें, तो भारत में कहीं पर भी कर सकते हैं और उन्हें कोई नहीं रोकेगा।
शमी ने यह बात मीडिया कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में कही। शमी वर्ल्ड कप के 7 मैचों में 24 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
वर्ल्ड कप के दौरान लीग मैच में मोहम्मद शमी श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद कुछ देर के लिए घुटनों के बल बैठ गए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजर्स ने कहना शुरू कर दिया कि भारतीय गेंदबाज सजदा करना चाहता था, मगर डर के चलते नहीं किया।
इंटरव्यू के दौरान जब शमी से पूछा गया कि जब आप पांच विकेट लेने के बाद घुटनों पर बैठे थे तो सोशल मीडिया पर कई पाकिस्तानी यूजर ने सवाल खड़े किए थे। कहा गया कि शमी इंडियन मुस्लिम है, इसलिए डर की वजह से सजदा नहीं कर पाए।
शमी ने कहा, ‘सजदा कोई करना चाहता है तो कौन रोकेगा। मैं करना चाहूंगा तो कर लूंगा ना। मैं मुस्लिम हूं, गर्व से कहता हूं कि मुस्लिम हूं। मैं इंडियन हूं तो गर्व से कहता हूं कि हां मैं इंडियन हूं। इसमें क्या दिक्कत है। अगर मुझे कोई दिक्कत होती तो भाई मुझे यहां इंडिया में रहना ही नहीं चाहिए था। अगर मुझे मेरा सजदा करने के लिए किसी की परमिशन की जरूरत पड़ती तो मैं रहूंगा ही क्यों यहां पर। भारत में हर मंच पर सजदा कर सकता हूं।’
शमी ने आगे कहा कहा, ‘मैंने भी इंस्टाग्राम पर ये सारी चीजें देखी हैं कि मैं सजदा करना चाहता था और नहीं किया। मैंने पहले भी 5 विकेट लिए हैं। मैंने तब भी सजदा नहीं किया। जिस दिन मुझे सजदा करना होगा तो मैं कर लूंगा। बताओ न कहां करना है। मैं इंडिया के हर मंच पर करूंगा और मुझसे कोई सवाल करके दिखाए। ये लोग सिर्फ परेशान करते हैं ये किसी से प्यार नहीं करते। इन्हें केवल कंटेंट चाहिए, कुछ भी हो।’
शमी ने बैठने की वजह बताते हुए कहा, ‘वह छठा ओवर था। मैं बहुत इंटेंसिटी से बॉलिंग कर रहा था। मैं अपनी लिमिट के बाहर जाकर बॉल फेंक रहा था। लगातार विकेट गिर रहे थे। 3 विकेट लेने के बाद मैंने सोचा कि 5 विकेट लेकर यहां से जाऊं। उस समय मैं एक्स्ट्रा एफर्ट से बॉलिंग कर रहा था। मैं थक चुका था। वह (एंजलो मैथ्यूज) आउट नहीं हो रहा था। वह बीट हो रहा था। जब पांचवां आउट हुआ तो मैं घुटनों पर बैठा हुआ था। लोग उसके अलग ही मायने निकालने लगे। मुझे लगता है कि जो लोग ऐसी बातें बनाते हैं, उनके पास कोई और काम नहीं है।’
'मैं मुस्लिम हूं, मैं इसे गर्व से कहता हूं. मुझे फख्र है कि मैं भारतीय हूं', विवाद खड़ा करने वालों को शमी ने कहीं का नहीं छोड़ा#Shami #Controversy https://t.co/2Teeg3kkjn
— Zee News (@ZeeNews) December 14, 2023