शंकराचार्य बोले – हम भारत सरकार और हमारी सेना के साथ, जरूरत पड़ी तो पाकिस्तान से लड़ने जाऊंगा

भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है गुरुवार रात पाक के ड्रोन हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया है लेकिन बार-बार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. रात में भारतीय सेना के हाथों पिटने के बाद भी शुक्रवार तड़के (सुबह) पाकिस्तान सेना ने एक बार फिर भारतीय शहरों में हमले करने की नाकाम कोशिश की. पाकिस्तान ने जम्मू और पंजाब के कई इलाकों में ड्रोन से हमला करने की कोशिश की. भारतीय सेना ने सभी को हवा में ही मार गिराया. इधर भारत-पाक में बढ़ते तनाव के बीच हिंदुओं के सबसे बड़े धर्मगुरू शंकराचार्य जी की प्रतिक्रिया सामने आई है. मेरठ प्रवास पर पहुंचे शंकराचार्य ने कहा है कि हम भारतीय सेना और सरकार के साथ खड़े हैं. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महराज ने कहा कि पाकिस्तान सीमा पर तो गोलीबारी करता ही है लेकिन अब उसने शहरी इलाके में हमारे निर्दोष लोगों को निशाना बनाने की चेष्टा की है. हालांकि भारत की जो रक्षा व्यवस्था है वो इतनी सुंदर है कि उसने पाकिस्तान को विफल किया है ये वातावरण कुछ लंबे समय तक चल सकता है. ये समय बाकी सब कार्यों को छोड़कर देश के साथ खड़े होने की आवश्यकता है. इसलिए हमने अपने आगामी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया है. ताकि हम सब अभी देश के साथ खड़े हो सकें.
#मेरठ: पाक- भारत तनाव के बीच जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान, कहा देश का नागरिक होने के तौर पर हम सेना के साथ, जरूरत पड़ने पर सेना की सेवा करने के लिए भी तैयार, कहा, पढ़ाई के दौरान हमने भी NCC कैंप में प्रशिक्षण लिया है, किसी भी प्रकार से सेना की सहायता के लिए… pic.twitter.com/owVdNUupjt
— Raju Sharma journalist (@RajuSharmajour1) May 9, 2025
आज पूरे देश को एक साथ खड़े होने की आवश्यकता है. हमारे देश के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, सुरक्षा सलाहकार, हमारी सेना के साथ हम सभी खड़े हुए हैं. देश के लिए आवश्यकता पड़ने पर सेना के साथ लड़ने के लिए भी तैयार हैं. पीड़ितों की सेवा करने के लिए भी तैयार हैं. हमें सैनिक गतिविधियों का अनुमान है. हम चाहेंगे की पूरा देश एक साथ खड़े हो और अपनी सरकार और सेना का मनोबल बढ़ाने में अपना योगदान दें.शंकराचार्य ने कहा कि भारत की विजय हो, शत्रु परास्त हों इसके लिए हम अनुष्ठान भी संपन्न कराएंगे. भारत सदा से ही अपराजय रहा है. जो लोग भारत के विरुद्ध खड़े होने की गलती करते हैं, उनको ये बात समझ आ जाए कि भारत का जो पराक्रम है वो आपको आपकी भूल का अनुभव कराने में समर्थ है. जय भारत.