मध्यप्रदेश : शंकरपुर भदौरा रेलवे स्टेशन सीधी जिले का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है। स्वास्थ, शिक्षा एवं व्यापार का सबसे नजदीकी शहर जबलपुर है। जहां आवागमन के लिए सिंगरौली – जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्टॉपेज की मांग को लेकर हड़ताल जारी है। पूर्व में किए गए आंदोलन में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा आम जनमानस को आश्वाशन दिया गया था कि इंटरसिटी का स्टॉपेज किया जाएगा, लेकिन अब तक स्टॉपेज नहीं हो सका। कार्यक्रम स्थल पर लगभग हजारों की संख्या लोग में उपस्थित हैं। वही एसडीओपी द्वारा दी गई समझाइश को आंदोलनकारी नहीं माने।
सीधी- शंकरपुर में रेल रोको आंदोलन
भारी संख्या में लोग पटरी पर बैठकर मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है।#Sidhi #MPNews #BreakingNews pic.twitter.com/vRsf8P71Pl
— News18 MadhyaPradesh (@News18MP) November 30, 2024