एनसीपी नेता शरद पवार ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है. शरद पवार के इस्तीफे के ऐलान के साथ ही जयंत पाटिल भावुक हो गए. उन्होंने रोते हुए कहा कि शरद पवार को ऐसे इस्तीफे का ऐलान नहीं करना चाहिए. पवार का फैसला हमें पसंद नहीं आएगा. पवार के बिना हम जनता के पास कैसे जाएं. पाटिल ने कहा कि आपको पार्टी में बना रहना चाहिए, आप जो बदलाव करना चाहते हैं, उन्हें करें, जिसे जो जिम्मेदारी देना चाहते हैं, दे दें, लेकिन पार्टी में बने रहें.
वहीं पवार के इस्तीफे पर महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने कहा कि उन्हें पार्टी के अध्यक्ष पद पर बने रहने चाहिए. अजित ने कहा कि शरद पवार को कमेटी का फैसला मानना होगा, पहले इसको लेकर कमेटी में चर्चा होगी, जिसमें परिवार के सदस्य भी मौजूद रहेंगे.