महाराष्ट्र में सियासी हलचल के एक दिन बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी NCP के प्रमुख शरद पवार ने आज प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे के ऊपर कार्रवाई की है. इसके लिए उन्होंने पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला दिया है. एनसीपी प्रमुख ने दोनों नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है. दरअसल, बीते दिन एनसीपी से बगावत कर अजित पवार के साथ प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे ने भी एकनाथ शिंदे-बीजेपी सरकार के साथ हाथ मिला लिया.
शरद पवार ने ट्वीट कर कहा, ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल के नाम एनसीपी के मेंबर्स रजिस्टर से हटाने का आदेश देता हूं.’ इससे पहले दिन में एनसीपी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में अजित पवार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए पार्टी के तीन नेताओं संभागीय एनसीपी प्रमुख नरेंद्र राठौड़, अकोला शहर जिला प्रमुख विजय देशमुख और राज्य मंत्री शिवाजीराव गार्जे को बर्खास्त कर दिया.