गृह मंत्री अमित शाह के भ्रष्टाचार के सरगना वाले बयान पर शरद पवार ने आज पलटवार किया। NCP (एसपी) नेता पवार ने कहा- कुछ दिनों पहले गृह मंत्री ने मुझ पर हमला किया और कुछ बातें कहीं। उन्हें मैं याद दिला दूं कि आज जो आदमी देश का गृह मंत्री है, वह ऐसा व्यक्ति है जिसने गुजरात के कानून का दुरुपयोग किया। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें तड़ीपार (राज्य से बाहर) कर दिया था। अमित शाह को 2010 में सोहराबुद्दीन शेख फर्जी एनकाउंटर मामले में दो साल के लिए राज्य से बाहर कर दिया गया था। बाद में उन्हें 2014 में इस मामले में बरी कर दिया गया। पवार ने इसी को लेकर शाह पर टिप्पणी की। इससे पहले 21 जुलाई को एक इवेंट में शाह ने कहा था कि विपक्ष हम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहा है, लेकिन भारतीय राजनीति में भ्रष्टाचार के सबसे बड़े सरगना शरद पवार हैं। अगर देश में किसी भी सरकार में किसी राजनेता ने भ्रष्टाचार को संस्थागत रूप दिया है, तो वह शरद पवार हैं, और मुझे इस बारे में बिल्कुल भी संदेह नहीं है। अमित शाह ने महाराष्ट्र के पुणे में भाजपा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही थीं।
शरद पवार का अमित शाह पर हमला, बोले जिसे सुप्रीम कोर्ट ने #गुजरात के एक मामले में तड़ीपार किया था आज उनके हाथ में गृह मंत्रालय की कमान है। कुछ दिन पहले अमित शाह ने शरद पवार को भ्रष्टाचारियों का सरदार कहा था। @PawarSpeaks #bjp #AmitShah #MaharashtraPolitics #Maharashtra pic.twitter.com/0lbFEK1nzY
— Avinash Pandey (@Pandey4Avinash) July 27, 2024
महाराष्ट्र में राजनीतिक बयानबाजी की असल वजह आगामी विधानसभा चुनाव हैं। महाराष्ट्र सहित देश के 4 राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होंगे। 14 दिन पहले महाराष्ट्र में विधान परिषद (MLC) के चुनाव हुए थे। NDA को जबर्दस्त जीत मिली थी। गठबंधन ने 11 में से 9 सीटें जीतीं थीं। वहीं INDIA गठबंधन के तीन प्रत्याशी खड़े थे, जिनमें 2 ही जीत सके। कांग्रेस के 7 से 8 विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने की खबर थी।