मु्ंबई: शेयर बाजार में आज सुबह के कारोबार में मामूली तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स में जहां 79 अंक की तेजी देखी जा रही है वहीं निफ्टी में 23 अंक की तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स 60185 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 17919 पर कारोबार कर रहा है. बता दें कि अमेरिकी बाजार में तेजी देखी जा रही है साथ ही यूपोप के बाजार में पिछले 10 महीनों की सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है. उधर एशियाई बाजार फ्लैट ही दिख रहे हैं. सुबह के कारोबार में एचसीएल, अ, ल्ट्राटेक, ग्रासिम, कोल इंडिया और लार्सन में तेजी देखी जा रही है . जबकि दिविस, एशियन पेंट्स, बीपीसीएल, हिंडाल्को और टाटा मोटर्स के शेयरों में बिकवाली का जोर है.
अमेरिका के बाजारों में सकारात्मक रूख के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही, हालांकि बाद में आई अस्थिरता से दोनों सूचकांकों ने शुरुआती लाभ गंवा दिया. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 139.34 अंक चढ़कर 60,244.84 अंक पर आ गया. व्यापक एनएसई निफ्टी 39.35 अंक बढ़कर 17,935.05 अंक पर था.
बाद में दोनों सूचकांकों में अस्थिरता आई और उन्होंने शुरुआती लाभ गंवा दिया. सेंसेक्स 23.4 अंक की गिरावट के साथ 60,082.10 अंक पर आ गया जबकि निफ्टी 9 अंक टूटकर 17,879.85 अंक पर था. सेंसेक्स में, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टूब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी और मारुति बढ़त पाने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.
दूसरी ओर एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट हुई.
अन्य एशियाई बाजारों में सियोल और तोक्यो के बाजारों में तेजी थी. शंघाई और हांगकांग के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार बुधवार को तेजी के साथ बंद हुए.
पिछले कारोबारी सत्र में, बुधवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 9.98 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 60,105.50 अंक पर बंद हुआ था. पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18.45 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,895.70 अंक पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 82.71 डॉलर प्रति बैरल पर था.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 3,208.15 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.