Share Market : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक फिसला, Nifty 18500 के नीचे, Paytm और PNB में 7% से ज्यादा उछाल

व्यापार

Share Market Updates: आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. सेंसेक्स 55 अंकों की तेजी के साथ 62327 के स्तर पर, निफ्टी 44 अंकों के उछाल के साथ 18528 पर और बैंक निफ्टी 117 अंकों के उछाल के साथ 43192 के स्तर पर खुला. आज दिसंबर सिरीज का पहला कारोबारी सत्र भी है. शुरुआती कारोबार में बाजार पर दबाव दिख रहा है. सेंसेक्स में 100 अंकों से अधिक की गिरावट देखी जा रही है. एक्सिस बैंक, LT, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे शेयरों में तेजी है. बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, इन्फोसिस और पावरग्रिड जैसे शेयरों में गिरावट है.

ग्लोबल मार्केट का हाल

अमेरिकी बाजारों में कल थैंक्स गिविंड डे की छुट्टी थी. आज आधे दिन के लिए वहां के बाजार खुलेंगे. डाओ फ्यूचर में 44 अंकों की तेजी है. US बॉन्ड मार्केट आज बंद रहेगा. आज से वहां ब्लैक फ्राइडे सेल (Black Friday Sale) की शुरुआत हो रही है, जिसपर बाजार की नजर रहेगी. एशियन बाजार की बात करें तो नवंबर में जापान में महंगाई दर 40 सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई जिसके कारण वहां के इंडेक्स Nikkei पर दबाव देखा जा रहा है. डॉलर इंडेक्स पर दबाव है और यह 106 के नीचे बना हुआ है. इंटरनेशनल मार्केट में Crude Oil का भाव 85 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर है.