Share Market : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंकों से अधिक तेजी, Hero मोटोकॉर्प 3% से ज्यादा उछला

व्यापार

Share Market Live: ग्लोबल मार्केट में गिरावट का असर दिखा और हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार लाल निशान में खुला. सेंसेक्स 277 अंकों की गिरावट के साथ 62016 के स्तर पर, निफ्टी 82 अंकों की गिरावट के साथ 18430 के स्तर पर, बैंक निफ्टी 226 अंकों की गिरावट के साथ 42757 के स्तर पर खुला. रुपए भी गिरावट के साथ खुला. आज डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की गिरावट के साथ 81.77 के स्तर पर खुला. शुक्रवार को यह 81.69 के स्तर पर बंद हुआ था.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

शुरुआती कारोबार में बाजार फ्लैट दिख रहा है. महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, रिलायंस और भारती एयरटेल जैसे शेयरों में तेजी है. वहीं, HDFC, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक जैसे शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.  मेटल इंडेक्स में 1.14 फीसदी की भारी गिरावट देखी जा रही है. हिंडाल्को, वेदांता लिमिटेड, SAIL, JSW स्टील जैसे स्टॉक्स में 1.5-2 फीसदी तक की गिरावट है. अन्य एशियाई बाजार पर भी दबाव है.