शेयर मार्केट:निफ्टी ने 17000 के लेवल को किया पार, सेंसेक्स 508 पॉइंट उछला; HDFC बैंक और टाइटन के शेयर्स में तेजी

व्यापार

भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी है। सेंसेक्स 508.65 अंक या 0.89% ऊपर 57,366.44 पर और निफ्टी 154.70 अंक या 0.91% ऊपर 17,084.30 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी पर SBI लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फिनसर्व, HDFC लाइफ, आयशर मोटर्स और टाइटन टॉप गेनर रहे, जबकि डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और सन फार्मा टॉप लूजर रहे।

निफ्टी पर आटो, IT, मेटल और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 से 1.5% तक तेजी है। जबकि बैंक इंडेक्स भी करीब 1% मजबूत हुआ है। FMCG इंडेक्स बढ़त में है तो फार्मा इंडेक्स गिरावट में कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजारों में रही तेजी
गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है। US फेड ने रेट हाइक में अग्रेसिव कैंपेन खत्म करने के संकेत दिए हैं, जिससे सेंटीमेंट बेहतर हुआ है। गुरुवार को डाउ जोन्स में 332 अंकों या 1% की तेजी रही और यह 32,529.63 के स्तर पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स में 1.2% बढ़त रही और यह 4,072.43 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि नैस्डैक में 1.1% बढ़त रही और यह 12,162.59 के लेवल पर बंद हुआ।

HDFC और NTPC जारी करेंगे रिजल्ट
आज यानी 29 जुलाई को HDFC और NTPC अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं। इनके अलावा सन फार्मा, सिप्ला, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, अशोक लीलैंड, DLF, इमामी, एक्साइड, नजर टेक, पिरामल एंटरप्राइजेज, दीपक फर्टिलाइजर्स, GMR इंफ्रा, जेके पेपर, मेट्रो ब्रांड्स, रेन इंडस्ट्रीज, रूट मोबाइल, स्टार हेल्थ और टोरेंट फार्मा के भी जून तिमाही के रिजल्ट आज आएंगे।

आज इन पर रहेगा फोकस
पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं। आज की इस लिस्ट में HDFC, NTPC, बैंक ऑफ बड़ौदा, डॉ रेड्डीज, जुबिलेंट फूडवर्क्स, इंडस टावर्स, TVS मोटर कंपनी, वेदांत, SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, शैले होटल्स, RITES, सैफायर फूड्स इंडिया, सन फार्मा, सिप्ला, DCB बैंक, IOC, अशोक लीलैंड, IDFC फर्स्ट बैंक, इंडियन बैंक, मेट्रो ब्रांड्स, रेन इंडस्ट्रीज, रूट मोबाइल, स्टार हेल्थ जैसे शेयर शामिल हैं।

इनमें से कुछ के तिमाही रिजल्ट आए हैं तो कुछ के आने जा रहे हैं। वहीं किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए फंड रेज या दूसरे फर्म के साथ एग्रीमेंट किया है।