शेयर मार्केट:सेंसेक्स 242 अंक की गिरावट के साथ 55523 पर, निफ्टी 16635 के नीचे, मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स गिरे

व्यापार

भारतीय शेयर मार्केट में आज गिरावट जारी है। सेंसेक्स 242.24 अंक या 0.43% गिरकर 55,523.98 पर और निफ्टी 88.45 अंक या 0.53% नीचे 16,631 पर कारोबार कर रहा है। बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और यूपीएल निफ्टी पर टॉप गेनर्स रहे, जबकि एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डीज लैब्स, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स टॉप लूजर्स हैं।

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
आज लार्सन एंड टुब्रो, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स और बजाज फिनसर्व जैसी कंपनियां अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करेंगी। इनके अलावा टाटा पावर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एबीएसएल एएमसी, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, रैमको सिस्टम्स, सिम्फनी, सनोफी इंडिया, शॉपर्स स्टॉप, अपोलो पाइप्स, ईपीएल, एथोस, केईआई इंडस्ट्रीज, एसआईएस, साउथ इंडियन बैंक और टीटीके हेल्थकेयर के भी नतीजे आएंगे।

FII और DII डेटा
सोमवार को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने बाजार से 844.78 करोड़ रुपए निकाल लिए। वहीं इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने भी 72.26 करोड़ की इक्विटी बेच दी।

स्टॉक फ्यूचर्स में कमजोरी
महंगाई की चिंता के चलते स्टॉक फ्यूचर्स भी फिसले हैं। इसके पहले सोमवार को डाउ जोन्स में 91 अंकों या 0.28% की तेजी रही और यह 31,990.04 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक में 51 अंकों की कमजोरी रही और यह 11,782.67 के लेवल पर बंद हुआ। जबकि S&P 500 इंडेक्स में 5 अंकों की मामूली तेजी रही और यह 3,966.84 के स्तर पर बंद हुआ।