आज भारतीय मार्केट फ्लैट कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स में मामूली 6.79 अंक या 0.01% की गिरावट है। यह 55261.70 पर और निफ्टी 7.90 अंक या 0.05% नीचे 16475.90 पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी पर एचडीएफसी लाइफ, मारुति सुजुकी, एलएंडटी, ओएनजीसी और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स रहे, जबकि यूपीएल, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और एचयूएल टॉप लूजर्स रहे।
आज इन कंपनियों के आएंगे रिजल्ट
आज यानी 27 जुलाई को मारुति सुजुकी इंडिया और टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियां अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही हैं।
इनके अलावा बजाज फाइनेंस, बायोकॉन, कोलगेट-पामोलिव, आरती ड्रग्स, कोरोमंडल इंटरनेशनल, डिक्सन टेक, जेके लक्ष्मी सीमेंट, लौरस लैब्स, नोवार्टिस इंडिया, टीमलीज सर्विसेज, यूनाइटेड ब्रेवरीज, वीआईपी इंडस्ट्रीज और वेलस्पन इंडिया के भी आज तिमाही नतीजे आएंगे।
FII और DII डाटा
मंगलवार यानी 26 जुलाई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने बाजार से 1548.29 करोड़ रुपए निकाल लिए। जबकि इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने बाजार में 999.36 करोड़ का निवेश किया।
एशियाई बाजारों में कमजोरी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। SGX Nifty में 0.02% की मामूली गिरावट है। निक्केई 225 में 0.14% की तेजी है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.13% और हैंगसेंग में 1.17% गिरावट है। ताइवान वेटेड में 0.31% और कोस्पी में 0.54% कमजोरी नजर आ रही है। शंघाई कंपोजिट भी 0.20% कमजोर हुआ है।
अमेरिकी बाजारों में बिकवाली
यूएस फेड के इंटरेस्ट रेट बढ़ाने के पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में भी बिकवाली देखने को मिली। डाउ जोन्स में 229 अंकों की कमजोरी रही और यह 31,761.54 के लेवल पर बंद हुआ। नैसडेक में 220 अंकों की गिरावट रही और यह 11,562.57 के लेवल पर बंद हुआ।
जबकि S&P 500 इंडेक्स में 46 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 3,921.05 के लेवल पर बंद हुआ। महंगाई और मंदी की आशंका के चलते निवेशक सतर्क हैं, जबकि यूएस फेड के निर्णय पर आज बाजार की नजरें रहेंगी।