शेयर मार्केट:सेंसेक्स 252 पॉइंट की बढ़त के साथ 57823 पर, निफ्टी 17240 के पार; ऑटो शेयर में तेजी

व्यापार

भारतीय मार्केट में आज तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 252 पॉइंट की बढ़त के साथ 57823 पर और निफ्टी 84.90 पॉइंट की बढ़त के साथ 17243 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में महिंद्रा,मारुति, पावर ग्रिड में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी पर आटो इंडेक्स 2% से ज्यादा मजबूत हुआ है. मेटल इंडेक्स में करीब 1% की तेजी है. बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स भी बढ़त में हैं। FMCG और रियल्टी इंडेक्स गिरावट में दिख रहे हैं।

आज इन शेयर पर नजर होगी
आज की इस लिस्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा, IDFC फर्स्ट बैंक, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, रेन इंडस्ट्रीज, यस बैंक, सिप्ला, DLF, ITC, जोमैटो, UPL, अरविंद, बारबेक्यू-नेशन, कैस्ट्रोल इंडिया, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, एवरेडी, इंडो काउंट, मैक्स फाइनेंशियल, पंजाब और सिंध बैंक, द रैमको सीमेंट्स, थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज, त्रिवेणी टर्बाइन, वरुण बेवरेजेज, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज जैसे शेयर शामिल हैं।

इनमें से कुछ के तिमाही नतीजे आए हैं तो कुछ के आने जा रहे हैं। वहीं किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए फंड रेज या दूसरे फर्म के साथ एग्रीमेंट किया है।

ITC और जोमैटो के रिजल्ट आएंगे
आज यानी 1 अगस्त को ITC, जोमैटो और UPL अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनके अलावा अरविंद, बारबेक्यू-नेशन, कैस्ट्रोल इंडिया, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, एवरेडी, इंडो काउंट, मैक्स फाइनेंशियल, पंजाब एंड सिंध बैंक, द रैमको सीमेंट्स, थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज, त्रिवेणी टर्बाइन और वरुण बेवरेजेज के भी नतीजे आज आएंगे।

US स्टॉक फ्यूचर्स कमजोर
शुक्रवार की रैली के बाद स्टॉक फ्यूचर्स कमजोर नजर आए। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी रही। डाउ जोन्स में 315.50 अंकों या करीब 1% तेजी रही, यह 32,845.13 के लेवर पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 1.4% बढ़कर 4,130.29 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि नैस्डैक में 1.9% बढ़त रही और यह 12,390.69 के स्तर पर बंद हुआ। पूरे हफ्ते की बात करें तो डाउ में 3%, S&P 500 में 4.3% और नैस्डैक में 4.7% तेजी रही।

एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है। SGX निफ्टी में 0.29% और निक्केई 225 में 0.28% की तेजी है। हैंगसेंग में 0.64% कमजोरी है। ताइवान वेटेड में भी 0.49% गिरावट है। जबकि कोस्पी 0.27% मजबूत हुआ है। शंघाई कंपोजिट में 0.20% गिरावट है।