भारतीय शेयर बाजार में आज बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 519.99 अंक या 0.93% ऊपर 56336.31 पर और निफ्टी 139.80 अंक या 0.84% ऊपर 16781.60 पर कारोबार कर रहा है। बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, SBI और टेक महिंद्रा निफ्टी पर बढ़त वाले, जबकि टाटा मोटर्स, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज लैब्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले इंडिया गिरावट वाले शेयर रहे।
आज रुपया बुधवार के 79.90 रुपए प्रति डॉलर के मुकाबले 12 पैसे ऊपर 79.78 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है।
आज इन स्टॉक्स पर होगी नजर
उतार-चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। बढ़त के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं। आज की इस लिस्ट में टाटा मोटर्स, TCS, वेलस्पन इंडिया, बायोकॉन, VIP इंडस्ट्रीज, HAL, एक्साइड इंडस्ट्रीज, शेफलर इंडिया, EIH, डॉ रेड्डीज, वेदांता, SBI लाइफ, PNB, SBI कार्ड्स, TVS मोटर, श्री सीमेंट, जुबिलेंट फूडवर्क्स, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, GHCL, NIIT, NOCIL, RITES जैसे शेयर शामिल हैं। इनमें से कुछ के तिमाही नतीजे आए हैं तो कुछ के आने जा रहे हैं। वहीं किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए फंड रेज या दूसरे फर्म के साथ एग्रीमेंट किया है।
आज डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज और वेदांता के रिजल्ट आएंगे
आज डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज और वेदांता के जून तिमाही के नतीजे जारी होंगे. इनके अलावा नेस्ले इंडिया, SBI लाइफ, श्री सीमेंट, जुबिलेंट फूडवर्क्स, बजाज फिनसर्व, PNB, M&M फाइनेंशियल सर्विसेज, PNB हाउसिंग फाइनेंस, SBI कार्ड्स, TVS मोटर, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, GHCL, डॉ लाल पैथलैब्स, NIIT, NOCIL, RITES और TTK प्रेस्टीज के भी तिमाही नतीजे आएंगे।
अमेरिकी बाजारों में शानदार रैली
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार रैली देखने को मिली है। US फेड ने महंगाई को कंट्रोल करने के लिए लगातार दूसरी बार ब्याज दरों में 0.75% का इजाफा किया है। हालांकि यह भी संकेत दिया है कि आगे दरों में बढ़ोतरी की गति कम रहेगी। इससे बाजार के सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं।
बुधवार को डाउ जोन्स में 436 अंकों या 1.4% तेजी रही और यह 32,197.59 के स्तर पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स में 2.62% तेजी रही और यह 4,023.61 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि नैस्डैक में 4.06% तेजी रही और यह 12,032.42 के स्तर पर बंद हुआ।