शेयर बाजार में इन दोनों बंपर तेज़ी है. बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी 50 अपने ऑल टाइम हाई बना चुके हैं और और सारे लगभग सभी इंडेक्स अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
शेयर बाजार में शुक्रवार को कामकाज की समाप्ति बंपर तेजी के साथ हुई. बीएसई सेंसेक्स 493 अंक की तेजी पर 67481 के लेवल पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 134 अंक से अधिक की तेजी पर 20,268 के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ.
पूरे नवंबर में शेयर बाजार के लिए अच्छा रहा. एक तरफ जहां निफ्टी ने 20000 का लेवल तोड़ने के साथ-साथ ऑल टाइम हाई लगाया तो सेंसेक्स में भी नहीं ऊंचाई देखी. इस दौरान बाजार में आईपीओ लिस्टिंग की भी घूम रही. टाटा टेक के आईपीओ ने अपने इश्यू प्राइस से 180% तक की बढ़ती दर्ज की. मिड कैप इंडेक्स में नवंबर में जबरदस्त बढ़त रही.
भारतीय इंटरनेशनल के शेयरों में शुक्रवार को जबरदस्ती तेज़ी देखी गई. भारतीय इंटरनेशनल के शेयर शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति पर 286.65 रुपए पर बंद हुए और उनमें 20% की बढ़त थी. शुक्रवार के बाजार में भारतीय इंटरनेशनल लिमिटेड की धूम के बाद देखना दिलचस्प होगा कि ये शेयर सोमवार के बाज़ार में कैसा प्रदर्शन करते हैं.
सिक्योर क्रैडेंशियल्स के शेयर्स में शुक्रवार को 20% की तेजी देखी गई. इस स्टॉक ने 19.70 रुपए के दिन के अपने निचले स्तर तेज़ी दिखाई और शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में 23.19 रुपए के लेवल पर क्लोज़िंग देने में सफल रहा. इस स्टॉक में शुक्रवार की कारोबार के दौरान 20% की तेज़ी दर्ज की गई. सोमवार को यह स्टॉक कैसा प्रदर्शन करता है, यह देखने वाली बात होगी.