Share Market : शेयर बाजार में तूफानी तेजी, निवेशकों को हुआ 9 लाख करोड़ का फायदा…

व्यापार

शेयर बाजार में तूफानी तेजी है. लगातार दूसरे हफ्ते शेयर बाजार ने नया कीर्तिमान बनाया. इस हफ्ते निफ्टी में 2.3 फीसदी की तेजी रही और यह 21456 अंकों पर बंद हुआ. सेंसेक्स 71483 अंकों पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स में 2.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2.4 फीसदी की तेजी रही. इस हफ्ते निवेशकों की दौलत में 8.65 लाख करोड़ रुपए का उछाल आया और BSE का टोटल मार्केट कैप 357.87 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया.

बाजार के लिए चारों तरफ से पॉजिटिव संकेत हैं. विदेशी निवेशकों की वापसी हो चुकी है. इस हफ्ते FII ने 16287 करोड़ रुपए की खरीदारी की. DII ने नेट आधार पर 2592 करोड़ रुपए की बिकवाली की. IT इंडेक्स में 7 फीसदी और PSU इंडेक्स में 4.6 फीसदी की सबसे ज्यादा तेजी रही. HCL Tech निफ्टी का टॉप गेनर रहा और इस हफ्ते 9.3 फीसदी की तेजी रही. BPCL टॉप लूजर रहा और इसमें 4.6 फीसदी की गिरावट रही.