share market: 7 हफ्ते की तेजी पर लगा विराम, अब मंगलवार को खुलेगा बाजार; जानें Nifty का सपोर्ट

व्यापार

लगातार तेजी के बाद इस हफ्ते बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ लेकिन इंट्राडे में इसने न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. इस हफ्ते निफ्टी आधे फीसदी की गिरावट के साथ 21349 अंकों पर बंद हुआ. मिडकैप में 0.9 फीसदी और स्मॉलकैप में 0.2 फीसदी की गिरावट रही. FII ने नेट आधार पर 11454 करोड़ की और DII ने 6927 करोड़ रुपए की खरीदारी की. यह डाटा 21 दिसंबर तक के आधार पर है. Britannia निफ्टी का टॉप गेनर और Adani Enterprises टॉप लूजर रहा.

ग्लोबल मार्केट में भी जोरदार तेजी रही. 21 दिसंबर के क्लोजिंग आधार पर इस हफ्ते डाओ जोन्स में 2.8 फीसदी, नैस्डैक में 2.5 फीसदी की तेजी रही. फ्रांस के CAC में 0.7 फीसदी की तेजी रही और जर्मनी का DAX फ्लैट रहा. जापान के निक्केई में 2.1 फीसदी और हैंगसैंग में 2.8 फीसदी की तेजी रही. कोरिया के कोस्पी में 1.8 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई.