Share Market : शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 150 अंक ऊपर, निफ्टी 24,940

शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते की शुरुआत में बढ़त दर्ज की गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सोमवार को खुलने के साथ ही करीब 150 अंक ऊपर पहुंचकर 81,300 का आंकड़ा पार कर गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 50 अंक तक चढ़ा और 24,940 के ऊपर पहुंच गया।
एनएसई के व्यापक बाजार सूचकांकों में, निफ्टी 100 में 0.09 प्रतिशत, निफ्टी मिडकैप 100 में 0.10 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.29 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। क्षेत्रीय सूचकांकों में, निफ्टी एफएमसीजी, मीडिया, फार्मा और तेल एवं गैस लाल निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि अन्य क्षेत्रों में शुरुआती सत्र में मामूली बढ़त देखी गई। घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और आईपीओ से संबंधित संभावित निवेश के चलते सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया पांच पैसे बढ़कर 88.74 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।