शेयर बाजार में हरियाली दिखी। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 180 अंकों तक उछला। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 24900 के पार पहुंच गया। सेंसेक्स 269.13 (0.33%) अंकों की बढ़त के साथ 81,730.98 के स्तर पर जबकि निफ्टी 82.11 (0.33%) अंकों की मजबूती के साथ 24,939.40 पर कारोबार करता दिखा।
