Share Market : शेयर बाजारों की शुरुआत सुस्त, सेंसेक्स 254 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,178

भारतीय शेयर बाजार में आज बुधवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत सुस्त रही। एनएसई निफ्टी 50 8 अंक या 0.03% की बढ़त के साथ 25,116 पर खुला। बीएसई सेंसेक्स 81,929 पर स्थिर खुला। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 254.02 अंक चढ़कर 82,180.77 अंक पर और एनएसई निफ्टी 70.25 अंक की बढ़त के साथ 25,178.55 अंक पर पहुंच गया।