Share Market : शेयर बाजार में शुरुआती सुस्ती, सेंसेक्स 450 अंक, निफ्टी 25,177 पर खुला

शेयर बाजार में आज सोमवार को शुरुआती कारोबार में सुस्ती देखी गई। खुलते ही निफ्टी 50 सूचकांक 108.05 अंकों या 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,177.30 पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 450.25 अंक या 0.55 प्रतिशत नीचे 82,050.57 पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के अन्य प्रमुख सूचकांकों में भी दबाव देखा गया। निफ्टी 100 में 0.28 प्रतिशत, निफ्टी मिडकैप 100 में 0.20 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.33 प्रतिशत की गिरावट रही।