Share Market: घरेलू शेयर बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुला, सेंसेक्स 562 अंक उछला, निफ्टी 25,028

आज सोमवार को घरेलू शेयर बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुला। शुरुआती दौर में सेंसेक्स में हरियाली दिखी और निफ्टी भी बढ़त के साथ 25000 अंकों के पार पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 562.31 अंक उछलकर 82,283.39 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 175.7 अंक चढ़कर 25,028.85 पर कारोबार करता दिखाई दिया।