सेंसेक्स 68.03 (0.08%) अंक टूटकर 82,919.03 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, दूसरी ओर निफ्टी 7.75 (0.03%) अंक फिसल गया। इसमें 25,376.00 के स्तर पर कारोबार होता दिखा। इससे पहले निफ्टी 50 इंडेक्स 33 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,416.90 अंक पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 95 अंक बढ़कर 83,084.63 पर खुला। दोनों सूचकांक 25445.70 और 83,184.34 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर के करीब हैं।
