Share Market : लाल निशान में खुले सेंसेक्स-निफ्टी, सेंसेक्स 384.39 अंक गिरा, निफ्टी 25,924
वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुझान चलते आज सोमवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। विश्लेषकों का कहना है कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता ने भी निवेशकों की भावना पर नकारात्मक प्रभाव डाला। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 384.39 अंक गिरकर 84,883.27 पर आ गया। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 122.9 अंक गिरकर 25,924.05 पर पहुंच गया।
