Stock Market Today : शेयर मार्केट हरे निशान पर खुला, निफ्टी 24,372

व्यापार

भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी आज 29 अक्टूबर को बढ़त के साथ खुले हैं। गिफ्ट निफ्टी भी 40 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 24,372 के आसपास कारोबार कर रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो भारतीय इक्विटी बाजारों ने पांच दिनों की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया और 28 अक्टूबर को मजबूती के साथ बंद हुए थे। कल निफ्टी इंट्राडे में 24,500 के करीब पहुंच गया। बैंकिंग और मेटल शेयरों में खरीदारी से बाजार को सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला था। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 602.75 अंक या 0.76 फीसदी बढ़कर 80,005.04 पर और निफ्टी 158.35 अंक या 0.65 फीसदी बढ़कर 24,339.15 पर बंद हुआ था।