शेयरों में बिकवाली के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स इस दौरान 900 अंकों तक टूट गया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 617.83 (0.75%)अंक गिरकर 81,130.74 अंक पर आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी 199.75 (0.81%) अंक गिरकर 24,468.50 अंक पर आ गया।