घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में दो दिन की गिरावट के बाद कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला। लेकिन जल्द ही बिकवाली के दबाव के कारण ये कमजोर पड़ गए। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 270.76 अंक चढ़कर 77,890.97 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 69.5 अंक की बढ़त के साथ 23,596 अंक पर रहा।
