घरेलू शेयर बाजार आज गुरुवार को लाल निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 136.01 अंक गिरकर 76,268.98 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 46.65 अंक गिरकर 23,108.70 अंक पर आ गया। हालांकि, थोड़ी देर बाद ही बाजार में हरियाली लौट आई और दोनों सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखी गई।