घरेलू शेयर बाजार आज बुधवार को एक बार फिर लाल निशान पर खुला। इसके बाद इसमें भारी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 76 हजार से नीचे पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी 23 हजार से नीचे पहुंच गया। इससे पहले सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 274.56 अंक की गिरावट के साथ 76,019.04 अंक पर खुला। ऐसे ही शुरुआती कारोबार मे निफ्टी 78.45 अंक फिसलकर 22,993.35 अंक पर कारोबार करता दिखा।
