हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम हो गए। सेंसेक्स 297.8 अंक गिरकर 75,641.41 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी 119.35 अंक गिरकर 22,809.90 अंक पर पहुंच गया। इसके अलावा रुपया शुरुआती कारोबार में तीन पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.68 डॉलर पर पहुंच गया।