Share Market : घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर खुला, सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट

व्यापार

घरेलू शेयर बाजार एक बार फिर लाल निशान पर खुला। लगातार गिरावट के बीच सेंसेक्स और निफ्टी का लुढ़कना जारी है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 393.01 अंक गिरकर 75,546.17 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी 118.95 अंक गिरकर 22,813.95 अंक पर पहुंचा।