Stock Market : शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, सेंसेक्स 117 अंक बढ़ा, निफ्टी 22,584

व्यापार

आज मंगलवार को भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स हरे निशान के साथ खुले। जिसमें सेंसेक्स 117.57 अंक बढ़कर 74,571.98 पर पहुंचा, वहीं एनएसई निफ्टी भी 31.3 अंक की उछाल के साथ 22,584.65 पर रहा।