घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का तूफान शुक्रवार को जारी है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 1000 अंकों तक फिसल गया। दूसरी ओर, निफ्टी भी लगभग 300 अंकों तक टूट गया। सेंसेक्स 940.77 (1.26%) अंक गिरकर 73,703.80 के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 272.96 (1.21%) अंक टूटकर 22,272.10 पर कारोबार करता दिखा।
