Share Market : बाजार खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली गिरावट, 100 अंकों से अधिक उछाल

शेयर बाजार में आज की शुरुआत सपाट रही। प्री ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में 100 अंकों से अधिक उछाल दर्ज की गई। हालांकि, बाजार खुलते ही दोनों सूचकांकों में मामूली गिरावट देखी गई। इससे पहले बुधवार शाम 30 शेयरों वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक- सेंसेक्स 123.42 अंक या 0.15 प्रतिशत चढ़कर 82,515.14 अंक पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 37.15 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 25,141.40 अंक पर आ गया।