Share Market : शुरुआती दबाव के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में लौटी हरियाली

व्यापार

घरेलू शेयर बाजार में आज गुरुवार को हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत होने के बाद उतार-चढ़ाव दिखा। प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स बाजार खुलने के बाद 150 अंक तक चढ़ा। फिर इसमें बिकवाली दिखने लगी। सेंसेक्स और 50 शेयरों का सूचकांक एनएसई निफ्टी इस झटके से उबरने में सफल रहे। सेंसेक्स 206.05 (0.28%) अंकों की बढ़त के साथ 74,235.81 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 21.75 (0.1%) अंक मजबूत होकर 22,492.25 के स्तर पर पहुंचा। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे बढ़कर 87.14 पर पहुंच गया।