शेयर बाज़ार : Sensex -Nifty ने बनाया नया रिकॉर्ड, अडानी के शेयरों में तूफानी तेजी

व्यापार

शेयर बाजार में प्री ओपन सेशन में ही जोरदार तेजी देखने का मिली है. एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 954 अंक उछल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 334 अंकों की बढ़त लेते हुए ट्रेड कर रहा था. वहीं बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड स्तर छू लिया. पहले से ही एक्सपर्ट्स इस बात की उम्मीद जता रहे थे, कि तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत का असर शेयर बाजार पर बढ़त के रूप में नजर आ सकता है.

प्री ओपन सेशन में जोरदार बढ़त के बाद सुबह 9.15 बजे पर भारतीय शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक निफ्टी एक नए रिकॉर्ड हाई पर ओपन हुआ. Nifty 276.40 अंक या 1.36 फीसदी की तेजी के साथ 20,600 के लेवल पर खुला. निफ्टी पर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), एनटीपीसी (NPTC), एसबीआई (SBI) और एलएंडटी (L&T) कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली.

शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी Adani Group की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों (Adani Enterprises Share) में दिखाई दी, जो 7.04 फीसदी या 166.30 रुपये की तूफानी तेजी के साथ 2,529.00 पर पहुंच गए थे.

वहीं दूसरी ओर बीएसई के Sensex की अगर बात करें तो ये इंडेक्स 882.38 अंक या 1.31 फीसदी की उछाल के साथ 68,363.57 के स्तर पर ओपन हुआ. बाजार खुलने के साथ ही लगभग 2194 शेयरों में तेजी देखने को मिली, तो 259 शेयर लाल निशान पर खुले, जबकि 119 शेयरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला.

शेयर बाजार में महज 10 मिनट के कारोबार के दौरान ही Sensex 1000 अंकों से ज्यादा उछल गया. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स इंडेक्स 1,032.75 अंक या 1.53 फीसदी की उछाल के साथ 68,513.94 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. इस दौरान Nifty Bank का भी जोश हाई पर दिखा और ये 970.60 अंक या 2.17 फीसदी उछलकर 45,784.80 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.