Share Market : शेयर बाजार में आज नकारात्मक रुख,सेंसेक्स 497.5 अंक गिरा, निफ्टी 24,807

घरेलू शेयर बाजार आज मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ खुला। बीते दिन की बंपर उछाल खोते हुए शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 497.5 अंक गिरकर 81,932.40 अंक पर आ गया। ऐसे ही निफ्टी 117.2 अंक गिरकर 24,807.50 अंक पर पहुंचा। इस बीच शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74 पैसे बढ़कर 84.62 पर पहुंच गया।