भारतीय शेयर बाजार गुरुवार ऑल टाइम हाई पर पहुंचकर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 372 अंक चढ़कर 72,410 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी में 123.95 अंक की तेजी देखी गई और यह 21,778 अंक पर पहुंच गया. अब हफ्ते और साल के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. शुक्रवार सुबह सेंसेक्स 72,351.59 अंक पर खुला और निफ्टी 21,737.65 अंक पर खुला. एसबीआई और एक्सिस बैंक के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने ब्याज दर में इजाफा कर दिया है. बैंक ने एक ही बार में 125 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है
