Share Market : शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 72000 के ऊपर, . निफ्टी 21750 के करीब

व्यापार

ग्लोबल संकेतों के चलते सोमवार को घरेलू शेयर बाजार सपाट खुला. सेंसेक्स करीब 50 अंकों की मजबूती के साथ 72000 के ऊपर टिका हुआ है. निफ्टी भी मजबूती के साथ 21750 के करीब ट्रेड कर रहा है. बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी ऑटो, रियल्टी, मेटल और मीडिया सेक्टर में दर्ज की जा रही है. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 178 अंक चढ़कर 72,026 पर बंद हुआ था.