शेयर बाजार में गुरुवार को सुबह के कारोबार में जबरदस्त बढ़त देखी गई। जहां सेंसेक्स शुरुआत में ही 245 अंकों की बढ़त के साथ 80,170 पर पहुंच गया, तो वहीं निफ्टी में भी 78 अंकों की बढ़त दर्ज की गई है और यह 24,402 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये ने भी बढ़त हासिल की। फिलहाल दो पैसे की बढ़त के साथ एक डॉलर के मुकाबले रुपया 83.49 के स्तर पर है।
