Share Market Opening Bell: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 226 , निफ्टी 24398

व्यापार

शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मजबूत और हरे निशान पर कारोबार होता दिखा। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 226.11 अंक चढ़कर 80,123.45 अंक पर चल रहा है। इसके साथ ही निफ्टी 82.1 अंक की बढ़त के साथ 24,398.05 अंक पर पहुंच गया है।