Share Market: घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त जारी, सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी 25,400
घरेलू शेयर बाजार ने आज गुरुवार को अपनी बढ़त का सिलसिला जारी रखा। शुरुआती कारोबार में एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ 83,108.92 के स्तर पर आ गया। ऐसे ही एनएसई निफ्टी 25,400 के पार पहुंच गया। व्यापक बाजार सूचकांकों में भी बढ़त देखी गई, हालांकि उतार-चढ़ाव स्थिर रहा। इसके अलावा शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 88.01 पर आ गया।
