Share Market: लाल निशान पर पहुंचे सेंसेक्स-निफ्टी, सेंसेक्स 150 अंक की गिरावट, निफ्टी 25,137
शेयर बाजार में कल बिकवाली के दौर के बाद आज सुबह-सुबह सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले। जहां सेंसेक्स में करीब 150 अंकों की बढ़त देखी गई तो वहीं निफ्टी में 48 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, कारोबार बढ़ने के साथ ही दोनों ही लाल निशान पर आ गए। जहां सेंसेक्स 150 अंकों की गिरावट के साथ 82003 पर आ गया तो वहीं निफ्टी 65 अंकों की गिरावट के साथ 25,137 पर रहा।
शुरुआती कारोबार में ही रुपया आज मंगलवार को 25 पैसे टूटकर अपने सर्वकालिक निचले 88.53 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर चला गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों के मुताबिक, वैश्विक अर्थव्यवस्था में जारी असमंजस की स्थिति और व्यापार नीतियों की वजह से रुपये में गिरावट हुई है।
