शशि थरूर लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, नॉमिनेशन फॉर्म लेने प्रतिनिधि

राष्ट्रीय

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव होना है. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके साथ ही ये संशय भी खत्म हो गया है कि कांग्रेस नेता शशि थरूर चुनाव लड़ेंगे या नहीं. दरअसल, शशि थरूर ने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. साथ ही नॉमिनेशन फाइल करने के पहले ही दिन शशि थरूर ने अपने प्रतिनिधि को चुनाव प्राधिकरण से नामांकन फॉर्म लेने के लिए भेजा है.

शशि थरूर ने अपने अनुरोध पत्र में नामांकन पत्र के पांच सेट देने की मांग की है. थरूर के प्रतिनिधि ने कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री से नामांकन पत्र लिया है. इससे पहले शशि थरूर ने पार्टी के चुनाव पैनल प्रमुख से मुलाकात कर नामांकन औपचारिकताओं के बारे में जानकारी ली थी. सूत्रों के अनुसार थरूर ने सोमवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की थी, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि वह चुनाव में तटस्थ रहेंगी.

वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के संकेत देने के बाद हाल ही में सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. इस बैठक में सोनिया गांधी ने साफ कर दिया है कि पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होगा, वे किसी को व्यक्तिगत स्वीकृति नहीं देंगी. इससे पहले कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भी कहा था कि गांधी परिवार किसी भी कैंडिडेट के लिए सक्रिय प्रचार नहीं करेगा.

हालांकि शशि थरूर ने जब से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का संकेत दिया, तब से उनकी आलोचना भी हो रही है. उनकी सबसे ज्यादा आलोचना उनके घरेलू राज्य केरल से हुई. इतना ही नहीं केरल कांग्रेस के नेता ने कहा कि थरूर को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, वे केरल से हैं, तो क्या हुआ, KPCC सिर्फ उसका साथ देगी, जिसका गांधी परिवार समर्थन करेगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के सुरेश ने भी कहा था कि थरूर ‘अंतर्राष्ट्रीय व्यक्ति’ हैं. सर्वसम्मत से उम्मीदवार होना चाहिए. हम अभी भी राहुल गांधी से कांग्रेस अध्यक्ष बनने की अपील कर रहे हैं. अगर राहुल अध्यक्ष नहीं बन रहे, तो मुझे लगता है कि चुनाव हो तो ज्यादा अच्छा है.

केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री के मुताबिक, चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर के बीच होगी. नामांकन पत्रों की जांच एक अक्टूबर जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर होगी. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर चुनाव 17 अक्टूबर को होगा. मतों की गिनती और नतीजों की घोषणा 19 अक्टूबर को होगी.