जमैका की स्प्रिंटर शेरिका जैक्सन 200 मीटर में दुनिया की दूसरी तेज धावक बन गई हैं। उन्होंने बुडापोस्ट में हो रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 21.41 का समय ले कर गोल्ड जीता और अपना खिताब बरकरार रखा।
इसके साथ ही वह फ्लोरेंस ग्रिफिथ के बाद 200 मीटर में दूसरा सबसे कम समय में दौड़ पूरा करने वाली एथलीट बन गई हैं। ग्रिफिथ ने 1988 के ओलिंपिक में 21.34 सेकेंड का समय लेकर रिकॉर्ड बनाया था। जैक्सन इससे पहले 100 मीटर में दूसरे स्थान पर रहीं थी।
वहीं 200 मीटर में जैक्सन का बेस्ट 21.45 सेकेंड था, जो उन्होंने पिछले साल यूजीन में जीतकर बनाया था। उनके अलावा गैबी थॉमस ने 21.81 सेकेंड का समय लेकर सिल्वर और शा कैरी रिचर्डसन ने 21.92 सेकेंड के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। इससे पहले सोमवार को उन्होंने 100 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल भी जीता था।